![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/09/1725218713442_copy_940x447.jpg)
![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0022.jpg)
रायपुर – केन्द्रीय जांच एजेंसी ED के द्वारा दो दिन पहले कोयला, रेत, शराब कारोबारियों समेत छत्तीसगढ़ के 3 आईएएस अधिकारियों के यहां ताबड़तोड़ छापे के बाद की गई जांच एवं उनसे की गई कड़ी पूछताछ के बाद आज़ जो खबर छन कर आ रही है उसके अनुसार “ई.डी.” ने छत्तीसगढ़ के IAS समीर बिश्नोई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है!
बताया जाता है कि ईडी ने छत्तीसगढ़ के 1 आईएएस समीर बिश्नोई के अलावा सुनील अग्रवाल एवं सूर्यकांत तिवारी के अंकल लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है, वहीं रायगढ़ की वर्तमान कलेक्टर रानू साहू को पूछताछ के लिये पेश होने के लिये कहा है।
बताया जाता है कि एक ओर अभी भी ईडी मामलों की तहकीकात में जुटी हुई है तो वही ईडी के उच्चाधिकारियों की छत्तीसगढ़ में मौजूदगी को लेकर यहां के उच्च प्रशासनिक हलकों में भय का माहौल है।
![](http://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2023/01/91-96917-76660-20221006_092214.jpg)
Editor-in-Chief