बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में सरप्राइज चेकिंग के दौरान नियमों को ताख में रखकर परिवहन करने वालों के ऊपर कार्यवाही की गई है बता दे NTPC से राखड़ परिवाहन में लगे वाहनों द्वारा नियमों का उल्लंघन कर बिना तालपतरी ढंकी वाहनों की धूल से आम लोगों को हो रही परेशानी की शिकायतें प्राप्त होने पर जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को उक्त वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करने पर 5 अप्रैल को गतौरा किसान परसदा मुख्य मार्ग पर सरप्राइज चेकिंग किया गया।
जिसमें परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले बिना तालपतरी ढंके राखड़ का परिवहन करते पाए जाने वाले ट्रक/हाइवा वाहनों क्रमशः cg 25 B 0118,cg22 Y 4032,cg10 Bp 5018 एवं cg05 Ac 4552 वाहनों पर 10500 का जुर्माना वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही मस्तूरी पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
वही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए समस्त अधिकारियों को इस पर और कड़ाई से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
Editor-in-Chief