बिलासपुर/पटवारी पर जानलेवा हमला,,कहा दुबारा इधर आए तो जान से मार के फेंक देंगे,जानिए फिर क्या हुआ,
बिलासपुर/जिले के कोटा थाना इलाके में पटवारी के साथ धक्का मुक्की कर गाली गलौंच करने का मामला समाने आया है। वही इस मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है, जिसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बढ़ा का अपराध दर्ज का जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार तहसीलदार कोटा के आदेश के बाद पटवारी ग्राम सेमरिया में स्थित भगवान सिंह करका के नाम की भूमि के स्थल निरीक्षण करने के लिए 02 कोटवार, आवेदक एवं अनावेदक के उपस्थिति में मौका जांच करने गए थे, इसी दौरान रामकुमार पिता सुखनंदन, आरती पति रामकुमार ग्राम सेमरिया, राम कुमार के साढू महेश गेरे रामकुमार के बड़े साला भागवत चतुर्वेदी रानीसागर कोटा मौके पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए गाली गलौज कर तेरे जैसे कई पटवारी आये और गए कहते हुए कालर पकड़कर धक्का मुक्की करने लगे जिसके बाद कार्य को बीच में रोक कर पंचनामा तैयार करने लगा। जिसपर आरोपियों के द्वारा पंचनामा तैयार करते समय फिर से गाली गलौज करने लगे। जिसके कारण कार्य को स्थगित कर दोनों कोटवारों के साथ पटवारी अपनी वाहन क्रमांक CG 10 BP 9988 में बैठकर वापस आने प्रयास किया। पर उक्त लोगों के द्वारा कार के सामने आकर कार के दरवाजा को तोड़ने की कोशिश करने लगे। जिसका पटवारी ने विरोध करते हुए वे कार से बाहर निकले, जिसके बाद आरोपियों ने उनका मोबाइल एवं कार की चाबी छीन लिया, वही कार की चाबी और मोबाइल को कुछ देर बाद वापस मांगने पर वे गाली गलौज करते हुए चाबी और मोबाइल फोन वापस दे दिया और झूठा केस में फंसाने की धमकी देते हुए आज के बाद दोबारा सेमरिया गांव या रास्ते में दिखे तो जान से मारकर काट कर फेंक देंगे की धमकी देने लगे। जिसके बाद डरे सहमे सेमरिया पटवारी तरुण साहू अपनी जान बचकर वहां से निकल गए, और गुरुवार दिनांक 18.04.2024 को कोटा थाना पहुंच इस मामले की जानकारी दी रिपोर्ट दर्ज करा दी उसके बाद मैं अपनी जान बचाकर वापस आ गया।
वही प्रार्थी के तरुण साहू की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना ने लिया, और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उक्त आरोपियों का पतासाजी कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की, और 24 घंटे के मदर उक्त चारों आरोपी01. रामकुमार अनंत पिता स्व. सुखनंदन अनंत उम्र 45 साल साकिन सेमरिया 02. श्रीमती आरती अनंत पति रामकुमार अनंत उम्र 40 साल सेमरिया थाना कोटा 03. भागवत चतुर्वेदी पिता भोलाराम उम्र 42 साल रानीसागर कोटा थाना कोटा 04. महेश गेरे पिता बाबूलाल उम्र 40 साल. थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वही पुलिस अधीक्षक ने कोटा पुलिस की सक्रियता से कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।
कार्यवाही में इनका रहा सहयोग
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह,उ.नि. ओंकारधर दीवान,स.उ.नि. नेहरू राम साहू, ओंकार बंजारे, प्र.आर.सनत पटेल, आरक्षक खेमंत पाल, संजय श्याम,धीरज जायसवाल का सराहनीय योगदान है।
Editor-in-Chief