बिलासपुर/ बता दें शैक्षणिक संस्थानों और अस्पताल के आस पास पान ठेले वाले अपना व्यवसाय करते है, जिससे देखते हुए मंगलवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल बैठक में शैक्षणिक संस्थानों और अस्पताल के 100 मीटर के आसपास लगने वाले पान ठेलो को हटाने के निर्देश दिए थे, जिसपर तत्काल एक्शन लेते हुए आज एसडीएम , तहसीलदार ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों से 100 मीटर के आसपास लगे पान ठेलो को हटाने की कार्यवाही करते हुए दुकानों को सील किया गया।
वही कलेक्टर के आदेश बाद एक्शन में आए तहसीलदार अतुल वैष्णव ने राजस्व, नगर निगम, पुलिस के संयुक्त दल के साथ शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी के परिसर से लगे हुए कुल 8 दुकानों में तंबाखू संबंधित पदार्थों की जब्ती की और सभी दुकानदारों को समझाइश देते हुए दुकानों को सील किए जाने की कार्यवाही की। वही अधिकारियों ने आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहने की बात कही है। जिसकी समीक्षा कलेक्टर टीएल की बैठक में करेंगे।
Editor-in-Chief