बिलासपुर/ हाल ही में सिविल लाइन थाना में पदस्त महिला एसआई का 5 हजार की रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया था, वहीं अब बिल्हा थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल साहू का एक विडियो सोशल वीडियो में वायरल हो रहा है जिसमें प्रधान आरक्षक अनिल साहू शराब् के मामले गाड़ी को राजसात नही करने के एवज मे 50 हजार की माँग कर रहा है। जिससे पुलिस विभाग की काफी बदनामी हो रही है। और रिश्वतखोर पुलिसकर्मी चंद पैसों के लिए वर्दी की गरिमा को शर्मसार करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये विडियो 12 सितंबर का बताया जा रहा है। जब सोन वर्षा बंजारे नामक युवक से बिल्हा पुलिस ने 55 पाउवा दारु जप्त कर 10 सितम्बर को जेल भेज दिया था और जप्त गाड़ी को राजसात करने की तैयारी में जुटी हुई थी इसी बीच एक वकील और पुलिसकर्मी के बीच इस मामले की सेटिंग को लेकर लेनदेन का यह वीडियो बताया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो 12 सितम्बर को इस वीडियो की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी और इस वीडियो को बनाने वाले ने उल्टा आरक्षक को वीडियो वायरल करने का डर दिखा कर लाखों रु की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक द्वारा पैसों की मांग का ये वीडियो लगभग 2 महीने पुराना है लेकिन अब तक इस मामले में विभाग द्वारा तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस मामले में दिलचस्प बात ये सामने आ रही है, कि पहले वर्दीधारी आरक्षक ने पैसे मांगे जिसका वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी दे कर वीडियो बनाने वाले शख्स ने उल्टा आरक्षक से पैसे की डिमांड करने लगा। बहरहाल अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।
Editor-in-Chief