

जांजगीर – जिले मे अपराधियों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे है। जिसमें कुछ पैसों के लोभी पत्रकारिता के पेशे को बनाम करने से बाज नहीं आ रहे है,जिससे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का षड्यंत्र जिले में जारी है एक ऐसे ही सफेद चोला ओढ़कर उगाही का कृत्य करने वाले एक आरोपी को अजाक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला देखने में जितना सिंपल लगा रहा है। उतना है नहीं, सूत्रों की माने तो वार्ड नं 15 सेठीनगर शिवरीनारायण निवासी मुरली मनोहर नायर अपने आप को कथित तौर पर पत्रकार बताते है। जो अंचल में भयादोहन करने का काम बेधड़क करते आ रहा था। सूत्र बताते हैं कि अवैध वसूली के साथ साथ लोगो का भया दोहन करना इनका प्रमुख काम था। अपनी ऊंची पहुंच और नशे में चूर आरोपी मुरली मनोहर नायर द्वारा 13 सितंबर को तो हद ही कर दी गई है। प्रार्थी के अनुसार मुरली नायर द्वारा नशे में धुत होकर बीयर की बाटल लेकर गाड़ी पे खड़े होकर बीयर पी रहा था जब प्रार्थी को आते देखा तो उसे जातिसूचक अश्लील गाली गलौच करने लगे और प्रार्थी को कहने लगा कि यदि 10 हजार रुपए महीने नहीं पहुंचाये तो तुम्हारा ढाबा बंद करवा दूंगा। उक्त धमकी देते हुए प्रार्थी के पॉकेट से दो हजार रु. को छीन लिए। बताया जा रहा है। प्रार्थी के साथ पहले भी आरोपी द्वारा अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इधर मामले में प्रार्थी के सूचना पर जिले के अजाक पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 296, 115(2), 351(2), 304 (2) भारतीय न्याय संहिता 3 (1) द, ध 3 (2) 5(क) ST/ST एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्यवाही से क्षेत्र के अधिकांश लोगो ने राहत की सास ली है। वही इस निष्पक्ष पुलिसिया कार्यवाही से अंचल में कानूनी व्यवस्था को लेकर सभी की उम्मीदें बढ़ती नजर आ रही है। उपरोक्त कार्यवाही में DSP जितेंद्र खूंटे, निरीक्षक रणजीत सिंह , प्रधान आर. रामकृष्ण खैरवार, गणेश राम कौशिक, महिला प्रधान आर. पूनम लता एक्का, आर. मंगल सिंह नेताम, संतोष प्रधान की अहम भूमिका रही है।

Editor-in-Chief