पेंड्रा। : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है।यहाँ तीर्थ यात्रियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस सड़क हादसे में 20 लोग घायल हो गए और जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जहाँ सभी को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गयी।
जानकारी के अनुसार ये हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप सवार सभी तीर्थ यात्री अमरकंटक से नर्मदा दर्शन कर वापस अपने गांव एमपी के अनूपपुर जिले के भेलवा गाँव लौट रहे थे। उसी दौरान चुक्तिपानी के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है की सभी लोग एक ही परिवार के हैं। जो मध्यप्रदेश अनुपपुर जिले के जैतहरी भेलवा गांव के रहने वाले हैं। इधर, सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Editor-in-Chief