बिलासपुर/ जिले में बुधवार की शाम गोलियों की गूंज से न्यायधानी के लोग सहम गए जिसमे हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी के शरीर को गोली से छलनी कर उसकी हत्या कर दी गई, जिसमे बड़ा खुलासे की बात सामने आ रही है। जिसमे बताया जा रहा है की
पुलिस को संजू के पिता जय नारायण त्रिपाठी के
मोबाइल से कई ऑडियो क्लिप मिली है। इसमें
एक ऑडियो क्लिप में छोटा बेटा कपिल अपने
पिता से कह रहा है कि उनका प्लान A फेल हो
गया है, अब प्लान B ही रास्ता है। कपिल हत्या
के बाद से ही फरार है। इस मर्डर का सबसे बड़ा
संदेही वही है। दोनों भाइयों के बीच गहरी दुश्मनी
थी। उधर पुलिस को कपिल के फार्म हाउस
में पिछले कुछ दिनों से 8-10 लोगों के रुकने,
आने-जाने के भी सबूत मिले हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान मिले कुछ अहम सबूतों
के बाद यह तकरीबन तय हो गया है कि सकरी
बाईपास चौक में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर संजू
त्रिपाठी की हत्या करने वालों के पीछे उसका छोटा
भाई कपिल ही है।
TNM news को सब्सक्राइब करें और छत्तीसगढ़ की तमाम छोटी-बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं
https://youtube.com/@tnmnews3768
ये हो सकती है संजू के हत्या की वजह
सूत्र बताते है की पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद ही संजू के पिता
जय नारायण त्रिपाठी, कपिल की पत्नी, उसके
सालों को थाने में बैठा लिया था। पुलिस ने जय
नारायण और सभी के मोबाइल फोन भी जब्त कर
लिए थे। इन मोबाइल को खंगाला गया तो जय
नारायण के मोबाइल में उसके छोटे बेटे कपिल से
बातचीत की कई क्लिप मिली। इसमें सभी में संजू
के जमीनों पर कब्जा कर लेने, मनमानी करने,
जायजाद में हिस्सा नहीं देना जैसी बातों पर दोनों
शिकायतें करते थे। एक बातचीत में पिता और पुत्र
संजू के किसी युवती को लंबे समय से ब्लैकमेल
करने, प्रताड़ित करने का जिक्र भी कर रहे हैं।
इन ऑडियो क्लिप से यह साफ जाहिर होता है,
कि जय नारायण और कपिल, संजू के पूरी तरह
खिलाफ थे।
बताया जा रहा है की इन्हीं ऑडियो में से एक बातचीत पिछले महीने की है। जिसमे कपिल और जय नारायण, संजूपर सिविल लाइन थाने में दर्ज मामले में हत्या के
प्रयास की धारा 307 हट जाने पर चर्चा कर रहे
हैं। यह धारा कपिल पर फरसे से हमला करने के
बाद संजू के खिलाफ लगाई गई थी। मई महीने में
जमीन के एक मामले में समझौता करने कपिल
को संजू ने अपने घर बुलाया था और उसके सिर
पर फरसे से वार कर दिया था। इस समय पिता
जयनारायण भी वहां मौजूद था, उसने भागकर
जान बचाई थी। कपिल और जय नारायण यह
सोच रहे थे कि संजू पर हत्या के प्रयास का मामला
चलेगा तो वह लंबे समय जेल चला जाएगा। लेकिन
इनकी इस योजना पर तब पानी फिर गया, जब
संजू ने रसूख के बल पर अपने उपर लगी 307 की
धारा कटवा ली। इसमें उसने डाक्टर का वह बयान
पेश कर दिया, जिसमें कपिल को लगी फरसे की
चोट जानलेवा नहीं होना कहा गया था। 307 कटने
से कपिल बेहद गुस्से में था और उसने फोन पर
अपने पिता को कहा था कि प्रशासन से अब कोई
उम्मीद नहीं बची 307 कट गई प्लान A फेल हो गया है अब प्लान B करना पड़ेगा। जिससे ये माना जा सकता है की प्लान B मतलब संजू की हत्या?
क्या फार्म हाउस में रुके थे शूटर्स
पड़ताल में सामने आ रहा है कि संजू की हत्या की प्लानिंग उसके भाई कपिल
त्रिपाठी के सकरी के घुरू स्थित फार्म हाउस में की
गई थी। शूटर बीते एक सप्ताह से यहां रुके हुए
थे और लगातार संजू की रेकी कर रहे थे। पुलिस
भी अब इस एंगल पर जांच कर रही है और यहां
आने-जाने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही
है। शूटर सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी के कपिल
त्रिपाठी के फार्म हाउस के पीछे खंडहरनुमा मकान
में आकर रुके थे। जिस जगह पर संदेही ठहरे हुए
थे, वहां से बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें,
डिस्पोजल, सिगरेट के रैपर के साथ ही अन्य प्रांतों
में नशे में उपयोग किए जाने वाले पदार्थ के अवशेष
मिले हैं। यहां सिगरेट के पैकेट्स के साथ ही एनर्जी
ड्रिंक के डिब्बों को जलाकर नष्ट किया गया है।
यहां संदिग्ध युवक रात को ठंड में अलाव जलाकर
बैठते थे और शराब पीते थे।
दुर्ग के बाद UP पहुंची टीम
वारदात के बाद से कपिल त्रिपाठी फरार है। पुलिस
उसकी पत्नी को थाने ले जाकर लगातार पूछताछ
कर जानकारी जुटा रही है। बुधवार की रात पता
चला था कि कपिल की लोकेशन दुर्ग-भिलाई
है। उसके पिता जय नारायण भी कुछ समय से
दुर्ग-भिलाई में रहने लगे थे। पहले वह संजू के
साथ रहते थे, लेकिन संजू ने कई बार उन पर
भी हाथ उठा दिया था, इसलिए वे दुर्ग में रहने
लगे। लिहाजा पुलिस की टीम यहां तक पहुंची थी
लेकिन, कपिल नहीं मिला। बताया गया कि कपिल
को उसके तीन दोस्त छोड़ने गए थे। पुलिस उनकी
जानकारी जुटा रही थी। वहीं पुलिस की एक टीम
उत्तरप्रदेश भी रवाना की गई है, जहां कपिल की
ससुराल है। पुलिस को शक है कि वह भागकर
अपने ससुराल गया होगा।
इस राज्य के हो सकते हैं शूटर
कपिल के फार्म हाउस से मिले अहम सुराग के
बाद पुलिस को यह भी आशंका है कि हत्याकांड में
पश्चिम बंगाल और ओडिशा से शूटर बुलाए गए थे।
यहां फार्म हाउस में ओडिशा और पश्चिम बंगाल में
मिलने वाले नशे के सामान के रैपर मिले हैं।
दो बदमाशों की इस क्षेत्र में तलाश जारी
इधर पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई
है कि संजू की हत्या की साजिश रचने वालों
को रायगढ़ के दो बदमाशों ने हथियार उपलब्ध
कराए थे। अब पुलिस उन दोनों आरोपियों की
तलाश में जुट गई है। उनके पकड़े जाने के बाद
इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।
दरअसल इन युवकों के पास भी उसी मेड की
पिस्टल मिली थी, जिस मेड की पिस्टल से संजू की
हत्या हुई है। इसलिए पुलिस को संदेह है कि दोनों
हथियार एक ही जगह से आ सकते हैं।
Editor-in-Chief