

बिलासपुर/एक तरफ निगम के अधिकारी शहर को स्मार्ट बनाने का दम भर रहे है तो वही दूसरी तरफ बरसात के मौसम में सही तरीके से पानी निकासी नहीं होने के कारण आधा बिलासपुर शहर स्विमिंग पूल में तब्दील हो जाता है, बिलासपुर में जल भराव की समस्या सालों से बनी हुई है, जिसका निराकरण कर पाने में निगम के अधिकारी सफल नहीं हो पाए है, वही मगरपारा रोड स्थित आत्मानंद स्कूल में का भी यही हाल जहां तेज बारिश होते ही यहां स्विमिंगपुल जैसा नजारा हो जाता है, पर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है,
जिसके चलते छोटे छोटे बच्चे गंदे पानी से गुजर कर स्कूल से बाहर निकल रहें है, बता दें बारिश के मौसम में कई घातक बीमारी जन्म लेती है, वही इन दिनों डायरिया और मलेरिया का प्रकोप जारी है,जिससे घरों और स्कूलों में गंदा पानी भरने से छोटे बच्चे नाले से आने वाले गंदे पानी से घातक बीमारी की चपेट में आ सकते है। जिसपर प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है।

Editor-in-Chief