बड़ी खबर,इस पार्टी के मेयर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त,चुनाव के पहले ही 4 पार्षद जीते, पार्टी की मुश्किलें बढ़ी,

सीजी/ प्रदेश में निगम चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने हर संभव प्रयास कर रहे है, पर लगता ये निगम चुनाव कांग्रेस के लिए भारी पड़ रहा है, पहले बिलासपुर के एक पार्षद प्रत्याशी के जाती प्रमाण पत्र जमा नहीं करने से उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया तो वहीं अब धमतरी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया है। भाजपा ने निगम ठेकेदार और लाभार्थी होने पर आपत्ति जताई थी। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों पक्षों को सुना और फिर नामांकन रद्द कर दिया है।

4 पार्षद चुनाव के पहले जीते

छत्तीसगढ़ में 4 जगह पार्षद चुनाव से पहले ही जीत गए हैं। बिलासपुर नगर निगम चुनाव के मतदान से पहले ही भाजपा का एक पार्षद चुन लिया गया। वार्ड क्रमांक 13 के कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र ही जमा नहीं किया। जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने उसका नामांकन निरस्त कर दिया है।

वहीं कोरबा जिले की कटघोरा के वार्ड 13 में भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।कोरबा नगर निगम के वार्ड 18 में कांग्रेस प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन वापस ले लिया।

दुर्ग में वार्ड नंबर 21 की कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने नाम वापसी के दिन नामांकन वापस ले लिया, जिससे भाजपा प्रत्याशी विद्यावती सिंह निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गईं। इस वार्ड से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *