विजय केसरवानी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के सीने में घोपा खंजर?विधायक अटल श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासन की अनुशंसा,जानिए क्या है पूरा मामला,

बिलासपुर आपको बता दे निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी में घमासान मच गया है, जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी को निकाय चुनाव में बड़ा झटका मिला है, तो वहीं चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं का निष्कासन किया जा रहा है,

हाल ही में जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कांग्रेसी नेता त्रिलोक श्रीवास और प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय को पार्टी से निष्कासित किया था,जिसके बाद दोनों नेताओं को कहना है कि विजय केसरवानी के पास उन्हें निष्कासित करने का अधिकार नहीं है, इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का पार्टी से निष्कासन करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से अनुशंसा की गई है।

जानकारी के अनुसार पंकज सिंह ने उप  मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को भोजन के लिए आमंत्रित किया था,जिसके बाद सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव पंकज सिंह के यहां पहुंचे इस दौरान यहां कांग्रेसी नेताओं के साथ ही कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी मौजूद थे, इसी बीच कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण विजय के ऊपर  सार्वजनिक टिप्पणी करते हुए कहा कि तुमने मेरे सीने में खंजर घोपा है, साथ ही अटल श्रीवास्तव मीडिया में बयान जारी करते हुए कहां की अब चपरासी कलेक्टर को निकाल रहे है। कांग्रेस द्वारा जारी किए गए निष्कासन के अनुशंसा करने वाले पत्र में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर कई आरोप लगे हैं, जिसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासन करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर आपसी कलह खुलकर नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *