

बिलासपुर/ जिले में रक्षाबंधन का दिन खूनी संघर्ष के साथ बिता जिसमे पहले सरकंडा इलाके में 3 भाइयों ने मिलकर पुरानी रंजिश के चलते एक मजदूर की हत्या कर दी गई, वही बीती रात सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में चाकू से वारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया,बता दें तिफरा इंद्रपुरी में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई।
वही घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है की जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक घायल अवस्था में पड़ा था पर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल नही पहुंचा पाई जिससे उसकी मौत होने का आरोप पुलिस पर लग रहा है।
जानकारी के अनुसार रक्षा बंधन की रात तिफरा के इंद्रपुरी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। नशे में धुत शेखर भारद्वाज ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सौरभ रात्रे के पेट में चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के परिवार के बीच काफी समय से रस्सा कसी का दौर चल रहा था। त्यौहार की रात आरोपी युवक ने सौरभ रात्रे को बुलाया और बातचीत के बीच चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस की माने तो दोनों की पक्ष के युवक नशे की हालत में थे इधर इस घटना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने मेन आरोपी शेखर समेत उसके तीन साथियों को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया है।

Editor-in-Chief