बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका तालाब के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 22.11.2024 की रात 1:30 बजे के करीब एक नकाबपोश आरोपी ने तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया है, जिसकी जानकारी सुबह सफाईकर्मी ने एटीएम सर्विस का काम करने वाले हिटाची पेमेंट सर्विस के फील्ड मैनेजर सांतेश मिश्रा को फोन पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची टीम ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा तो पाया कि रात 1:40 बजे एक नकाबपोश एटीएम में घुसा और बाहर से शटर बंद कर कुल्हाड़ी लेकर एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह पैसे निकालने में असमर्थ हुआ तो निकलकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नुकसान का आंकलन कर मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS, 324(4)-BNS, 62-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। TNM/ सत्याग्रह टीम)
Editor-in-Chief