बिलासपुर,रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा टला, देखिए,एक्सक्लूसिव वीडियो

बिलासपुर – जिले के रेलवे स्टेशन में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें रेलवे ट्रैक पर  मवेशी खुलेआम घूम रहे है, जिन्हें निकालने या हटाने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है,जिससे साफ तौर पर समझा जा सकता है, कि कोई भी मवेशी किसी भी ट्रेन की चपेट में आ सकता है, जिससे उसकी जान जा सकती है, वही ट्रेन हादसे का शिकार भी हो सकते है।

लेकिन इसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार इस दुर्घटना के बचाओ के लिए सामने नही आ रहें है, अमूमन यह नजारा आम है रोजाना कई मवेशी ऐसे हादसे का शिकार होते है, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नही दे रहा, रविवार को भी ऐसा ही हुआ,जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर 4 में पूरी वलसाड़ ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी, इसी बीच ट्रेन के सामने गाय का बछड़ा आ गया, जिसे देख लोको पायलट हॉर्न बजा रहा था, लेकिन गाय का बछड़ा ट्रैक के आगे ही चल रहा था, काफी समय बाद  मवेशी को भगाने के बाद ट्रेन अपने स्थान पर पहुंची, इस पूरे मामले में सवाल उठता है कि प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन में मवेशियों को लेकर रेलवे प्रबंधन के  जिम्मेदार लापरवाह है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *