बिलासपुर/ कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील कार्यालय परिसर में विवाद, दो लोगों के बीच हुआ विवाद, देखिए वीडियो
बिलासपुर/ इधर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बढ़ते अपराध को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार 4 नवम्बर नेहरू चौक में बलरामपुर जिले में पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की मौत और छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक रश्मि सिंह के साथ ही कांग्रेसी नेता शामिल हुए,धरने के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधाये हुए कहा कि 9 महीने में लगातार अपराधिक घटनाएं चरम पर है जिसे लेकर आगे भी अन्य मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन करने की बात कही।
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान बिलासपुर तहसील में हुआ विवाद
वैसे तो बिलासपुर तहसील कार्यालय के कारनामे जग जाहिर है, पर सोमवार को तहसील कार्यालय परिसर में उस वक्त माहौल गर्म हो गया जब एक ही परिवार के दो लोगों के बीच भरी तहसील कार्यालय में मारपीट की घटना होती रही, वहीं मौके पर मौजूद भीड़ तमाशा देखती रही.
जानकारी अनुशार सगे चाचा के बेटे द्वारा फर्जी खरीदी बिक्री कर करीब 60 से 70 लाख की जमीन को 10 लाख में सौदा कर धोखाधड़ी करते हुए क्षति पहुंचाई गई है, जिसे लेकर मां पिता के साथ पहुंचे भाई ने चाचा के भाई से विवाद कर डाला, वही विवाद की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
Editor-in-Chief