

बिलासपुर/ जिले के रेलवे स्टेशन में दिल दहला देने वाला मनज़र आने आया है, जिसमें एक बड़ा हादसा टल गया।जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म नंबर 2 पर रायपुर से कोरबा जा रही हसदेव एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची, एक युवक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। जहां मौजूद यात्रियों ने बजरंग बली का नाम लिया और तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कुछ ही सेकंड में उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,गनीमत रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, वरना यह हादसा बड़ा हो सकता था। ये घटना एक सबक भी है। सफर के दौरान जल्दबाजी और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों से सतर्क रहने की अपील करता है, लेकिन अक्सर लोग इन नियमों को नजर अंदाज कर देते हैं। इस वीडियो से सबक लेने की जरूरत है, ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। और ट्रेन के रुकने पर ही ट्रेन में चढ़ाना चाहिए और रेलवे के नियम का पालन करना चाहिए।

Editor-in-Chief