बिलासपुर में मकान मालिक के बेटों की दबंगई,3 दिन से चौकीदारी को बंद रखा है कमरे में, मां और बच्चों का है बुरा हाल,
बिलासपुर/ जिले के सरकंडा थाना इलाके में मकान मालिक के बेटों की दंबगई सामने आई है जिसमें मकान खाली करने के मामले में सरकंडा क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी में रहने वाले एक मकान मालिक पर चौकीदारी ने अपनी पत्नी और बच्चों को कमरे में ताला लगाकर कैद करने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार सरकंडा इलाके में स्थित अन्नपूर्णा कॉलोनी में मनीष कुमार अपने परिवार के साथ पिछले कई सालों से अटल आवास के पास एक मकान की चौकीदारी रहा है। जिसे चौकीदारी के पैसे नहीं दिए जा रहे है और मकान खाली करने दबाव बनाया जा रहा है।
जिले के सरकंडा थाना इलाके में मकान मालिक के बेटों के दंबगई सामने आई है जिसमें मकान खाली करने के मामले में सरकंडा क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी में रहने वाले एक मकान मालिक पर चौकीदारी ने अपनी पत्नी और बच्चों को कमरे में ताला लगाकर कैद करने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार सरकंडा इलाके में स्थित अन्नपूर्णा कॉलोनी में मनीष कुमार अपने परिवार के साथ पिछले कई सालों से अटल आवास के पास एक मकान मे रह कर चौकीदारी कर रहा है। जिसे चौकीदारी के पैसे नहीं दिए
कमरे में कैद महिला का वीडियो
घर का वीडियो
जानकारी के अनुसार मकान मालिक ने मनीष कुमार को चौकीदारी के लिए रखा था, वहीं कोरोना काल के दौरान मकान मालिक का निधन हो गया जिसके बाद से मनीष कुमार को चौकीदारी के पैसे मिलने बंद हो गए,वहीं मनीष जैसे तैसे अपने परिवार का पेट पाल कर गुजारा कर रहा था,वहीं अब (मकान मालिक) पिता की मौत के बाद उनके बेटे जो बाहर रहते थे वो अचानक मनीष कुमार को घर खाली करने को कहने लगे जिसपर मनीष ने उनसे कहा कि मेरे चौकीदारी के पैसे दे दो तो मकान मालिक का परिवार मनीष के घर में घुसकर विवाद करने लगे, और बिजली पानी बंद कर दिया, मनीष कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्होंने सरकंडा थाना में भी दे चुके है, पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, उल्टा मकान मालिक के परिवार ने अब मनीष की पत्नी के साथ उसकी 2 लड़की और एक लड़के को ताला लगाकर कमरे में बंद कर दिया है और मनीष अपने परिवार से दूर न्याय के लिए इधर उधर भटक रहा है। वहीं उसकी पत्नी और बच्चों के खाने का भी कोई ठिकाना नहीं है। साथ ही मनीष ने गाय भी पाल रखे थे, जिसके गेट को भी बंद कर दिया गया है, जिससे गाय भी 2 दिन से चारा पानी नहीं मिल पाया है।
Editor-in-Chief