बिलासपुर/पैसे कमाने की लालच इंसान को अपराधी बना देती है, एक ऐसा ही मामला बिलासपुर से सामने आया है जिसमे एक युवक जिस थाली में खाया उसी में छेद कर दिया, बता दें सिरगिट्टी स्थित निजी संस्थान में रकम वसूली का काम करने वाला जिया उल्ला खान के की नियत बदल गई और रकम की वसूली कर अपने खाते में जमा कर लिया था। वही जब कंपनी के अधिकारियों ने दूसरे कर्मचारी को वसूली के लिए भेजा तो युवक की पोल खुल गई, वही इस मामले में कंपनी के मैनेजर ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत की है।जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रिंग रोड के पास रहने वाले अनिरुद्ध सिंह निजी कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते कुछ महीनों से कंपनी के बहीखाते में हिसाब काफी गड़बड़ था। जांच करने पर पता चला कि कंपनी के एजेंट जिया उल्ला खान ने कंपनी के ग्राहकों से करीब नौ लाख 44 हजार रुपये की वसूली की है। उसने एक फरवरी से तीन अगस्त के बीच ग्राहकों से लिए रुपयों को अपने खाते में जमा कराया है।उसने कंपनी के खाते में केवल एक लाख 71 हजार रुपये ही जमा कराए है। युवक ने उसने सात लाख 72 हजार रुपये अपने पास रख लिया। जिसके बाद मैनेजर ने इसकी जानकारी कंपनी के मालिक को देकर सिरगिट्टी थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने गबन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही सिरगिट्टी पुलिस ने कंपनी के पैसे गबन करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Editor-in-Chief