

बिलासपुर. नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान प्रक्रिया के दौरान कहीं फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट तो कहीं मशीन बंद होने के साथ ही वोटिंग बंद होने के पहले रूम को बंद कर देने का मामला काफी गर्म रहा,बता दें राजा रघुराज स्टेडियम में मारपीट का मामला सामने आने के साथ ही स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल में वोटिंग के बंद होने से ठीक पांच मिनिट पहले रूम बंद किए जाने को लेकर झड़प की खबर आ रही है। बताया जा रहा है किदेखते ही देखते यहां माहौल ऐसा बन गया कि बीजेपी और कांग्रेस के लोग आपस में भिड़ गए जिससे माहौल गर्म हो गया।
जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल ख़परगंज में कांग्रेस और बीजेपी वालो के बीच | जमकर विवाद हो गया। सूत्र बता रहे है कि पीठासीन अधिकारियों ने शाम को पांच बजने से पांच मिनिट पहले वोटिंग को बंद करा दिए और रूम को लॉक कर दिया। जिसके बाद माहौल गरमा गया वहीं कुछ मतदाता जो स्कूल के भीतर थे उन्हें भी वोटिंग करने से रोक दिया गया।

Editor-in-Chief