बिलासपुर/ मयंक पर लगे गंभीर आरोप,,कंपनी में जॉब देने के नाम पर नाबालिग और बालिग लड़कियों से शोषण और पैसे लेने का आरोप,देखिए वीडियो,क्या न्यायधानी में खेला जा रहा युवतियों के साथ घिनौना खेल,

बिलासपुर/ सरकंडा क्षेत्र में पूर्व में संचालित फेब्रिकेट यूनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऊपर गंभीर आरोप लगे है। जो अब इंद्रोप न्यू वेस्ट वृंकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से संचालित हो रही है, वही फेब्रिकेट यूनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालन के दौरान यहां काम करने वाली लड़कियों को जॉब के साथ मोबाइल और दो पहिया वाहन दिलाने के नाम पर उनका शारीरिक शोषण करने का आरोप लग रहा है। जानकारी के अनुसार सरकंडा महामाया चौक जाने वाले रोड में EXIDE बैटरी दुकान के ऊपर संचालित होने वाली फेब्रिकेट यूनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वार बाहरी और लोकल बालिग और नाबालिक लड़कियों से मोटी रकम वसूल करने का काम चल रहा था, सूत्र बता रहें है की लड़के और लड़कियों को .बुलेट बाइक आई फोन कार जैसे अन्य चीजो का लालच देकर उनके साथ फ्रॉड हो रहा था। जानकारी मिल रही है की इस पूरे काम का सरगना मयंक बहुखंडी है, जो उतरा खंड का निवासी है, सूत्र बता रहें है की मयंक शहर के कुछ लोगों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहा था, जो अब इंद्रोप न्यू वेस्ट वृंकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का संचालन कर रहा है, वही इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है,

जिसमे mp के छिंदवाड़ा में रहने वाली एक युवती ने मयंक बहुखंडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है की उसने करीब 2 साल पहले मयंक के साथ पार्टनरशिप में फेब्रिकेट यूनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से काम शुरू किया था, जो एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी थी,वही युवती ने बताया कि कंपनी के शुरुआत में मयंक ने कई लड़कियों से हजारों रु ले लिए जिन्हे न तो स्टोक मिला और न ही कोई इनकम हुई, युवती ने बताया कि कंपनी ज्वाइन करने के बाद लड़कियों को फ्जिकल होने दबाव भी बनाया जाता था, अगर कोई इसका विरोध करें तो मयंक अपनी ऊंची पकड़ का हवाला दे कर उन्हे धमका कर कहता था की उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता,, जिससे वे डर कर कुछ नही बोलती थी। वही इस मामले में युवती ने बताया कि सरकंडा पुलिस से शिकायत की गई है। जिस पर सरकंडा पुलिस युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है,अगर युवती के आरोप में सच्चाई है तो ये एक बड़ा मामला है, इसमें पहले भी झारखंड/बिहार में कंसलटेंट कंपनी के नाम पर करीब 200 लड़कियों का शोषण हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *