बिलासपुर/ एक तरफ रतनपुर इलाके में हुए सड़क हादसे में एक युवक की जान चले गई तो वही शुक्रवार को करीब 12:00 बजे जिले के कोतवाली चौक के पास सड़क हादसा हुआ है जिसमे सड़क किनारे स्थित ट्रांसफार्मर को महिंद्रा थार के चालक ने ठोकर मार दी, जिससे यहां तेज विस्फोट हुआ और ट्रांसफार्मर में आग लग गई और केबल जल गई, जिस वजह से पूरे तेलीपारा क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया।
बता दें इस हादसे में थार क्रमांक सीजी 12 BG 5101 को भी भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है, लोगों की माने तो थार वाहन का ड्राइवर ट्रांसफर में इतनी जोर से टक्कर मारा की गाड़ी के एयरबैग गाड़ी से बाहर निकल कर बाहर गिर गये, जिस वजह से वाहन में सवार दो युवतियों और एक युवक आयुष साहू को गंभीर चोट आई है।
वही घटना की जानकारी लगते की पुलिस तत्कालमौके पर पहुंची और दोनों घायल युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा वहीं युवक को थाने ले गई, सूत्र बता रहे है की थार एक युवती चला रही थी। वही हादसे के बाद एयरबैग नहीं खुलने की वजह से उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई है । इधर इस दुर्घटना से पूरे तेलीपारा क्षेत्र में अंधेरा फैल गया। बताया जा रहा है कि यह लोग पास के एक मेडिकल स्टोर से कुछ सामान लेने आए थे, जिसके बाद गाड़ी में मौजूद युवती ड्राइविंग कर रही थी जिससे यह दुर्घटना हो गई। हालांकि पुलिस को बताया गया कि थार युवक चला रहा था। वाहन का रजिस्ट्रेशन कोरबा का है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Editor-in-Chief