बिलासपुर/इस थाना क्षेत्र में उठाईगिरी, एक्टिवा में बैग में रखे 2.50 लाख रुपए ले कर हुए फरार,सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना,,Video
बिलासपुर – तारबाहर थाना क्षेत्र में उठाईगिरी का मामला समाने आया है जिसमे व्यापार विहार थोक मार्केट में आज सुबह एक व्यापारी 2.50 लाख रुपयों की उठाईगिरी का शिकार हो गया है, इस वारदात को 2 आरोपियों ने अंजाम दिया है,ये पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिस आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें घटना की जानकारी लगते ही तारबहार टी आई तत्काल एक्शन में आए और आरोपियों की तलाश में जुट गए है।
मिली जानकारी के अनुसार महामाया प्याज भंडार का संचालक नारायण दास उर्फ निक्कू व्यापार विहार के श्री गणेश ट्रेडिंग कंपनी में आलू प्याज का रेट पूछने गया हुआ था, तभी उनकी एक्टिवा में रखे बैग जिसमें 2.50 लाख रुपए थे, जिसे रेकी कर रहे एक आरोपी उठाकर फरार हो गया, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी अकेला नही था, उसका साथी कुछ दूरी पर बाइक पर उसका इंतजार कर रहा था, वही जब दूसरा साथी बैग लेकर पहुँचा तो बाइक से दोनों फरार हो गए। मामले में तारबाहर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Editor-in-Chief