बिलासपुर/जिले के बिल्हा क्षेत्र में एक अलग तरह का मामला समाने आया है जिसमे xuv कार के मालिक को यातायात पुलिस ने 3 सवारी घूमने पर 500 का ई चालान भेजा है। मजे की बात यह है की ई चालान में स्कूटी का फोटो है और चालान xuv कार के मालिक को भेजा गया है।
जिससे xuv कार क्रमांक cg 10 ay 2178 के वाहन मालिक देवव्रत साहू का कहना है,की यातायता विभाग बताए की कब से चार पहिया वाहन में 3 सवारी घूमने का चालान कटने लगा है। जबकि जिस दिन का ये चालान है उस दिन उनकी कार बिलासपुर गई ही नहीं थी,बतादें शहर के आसपास इलाकों में आईटीएमएस के माध्यम से जगह जगह 22 कैमरे लगे है, जिससे मॉनिटरिंग कर नियम तोड़ने वालों को ई चालान भेजा जा रहा है,पर सोचने वाली बात यह है की जिस नंबर के आधार पर कार मालिक देवव्रत साहू को चालान भेजा गया है उसमे नाम, पता के साथ मोबाइल नंबर तो उन्हीं का है, पर चालान में कार की जगह स्कूटी का फोटो है। जो समझ से परे है। क्या कोई कार के नंबर का दुरुपयोग कर रहा है।? या यातायात विभाग की लापरवाही का खामयाजा लोग भुगत रहे है।?
Editor-in-Chief