

बिलासपुर/ जिले के थाना इलाके में जिला बदर ही खिला रहा था जुआ? अगली कड़ी में होगा खुलासा,
बिलासपुर/ जिले के कोटा थाना इलाके से खबर निकल कर आ रही है जिसमे सूत्र बता रहें है की कोटा पुलिस ने कई जुआरियों को गिरफ्तार किया है, सूत्र बता रहें है की पुलिस ने जुआरियो को तो गिरफ्तार कर ली है पर अभी तक मीडिया को इसकी जानकारी नहीं दी है, बताया जा रहा है। की जुआ का फड़ सजाने वाला व्यक्ति जिला बदर है पर उसकी हिमाकत तो देखिए की जिला बदर होने के बाद भी पुलिस के नाक के नीचे जुआ खिला रहा था। पर सवाल ये भी है की अगर पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया तो अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई है।

Editor-in-Chief