(बिलासपुर)5 फरवरी को हुई वाहन चालक की मौत को लेकर मृतक के परिजन और समाज से लोग नेहरू चौक के पास धरने पर बैठ गए, उनका कहना की एक महीना बीत जाने के बाद भी उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही दी गई है, साथ ही मृतक की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है की पुलिस मामले में लीपापोती कर रहीं है। वही मृतक की पत्नी ने सिविल लाइन टी आई को हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही है।
जानिए क्या था, पूरा मामला
बीते फरवरी माह में सिविल लाइन इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में ड्राइवर की लाश मिली थी, जिसमे चोट के निशान मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपरधार दर्ज कर लिया था, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया था जिसमे मृतक कार से उतर कर भागते नजर आ रहा है। जिसके बाद नाले में उसकी लाश मिली जिसमे चोट के निशान थे, जिससे परिजन मृत ड्राइवर की हत्या की आशंका जता रहे है। और न्याय की माग करते हुए एक दिवसीय धरने पर बैठे है। वही पुलिस मामले को संदिग्ध मौत मान कर जांच कर रही है। घटना को लेकर एक टीम का गठन किया गया है, वही मामले की जांच के बाद टीम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी तो स्पष्ट होगा की मौत कैसे हुई। पर परिजनों कई सवालों के साथ गोवर्धन की हत्या करने की बात कह रहे है।
Editor-in-Chief