

बिलासपुर/राखी के दूसरे दिन आखिर दो बहने क्यों झूल गई फांसी के फंदे पर,भाई बहन के स्नेह के पर्व पर छाया मातम,
बिलासपुर/ एक तरफ जिले के सिविल थाना इलाके में आने वाले मंगला क्षेत्र में एक 50 से 55 साल के उम्र की महिला ने अज्ञात कारण से फांसी लगा ली है। सूत्र बता रहे है की राखी के दिन महिला का उसके बेटे के साथ पारिवारिक विवाद हुआ था जिसके बाद महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी, वही दूसरी तरफ जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में भी एक युवती ने अज्ञात कारणों से अपनी जान दे दी।
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह अपने ही घर में एक युवती की दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूलती हुई लाश मिली है।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा में रहने वाली स्वेता पैकरा पिता संतोष पैकरा उम्र लगभग 19 वर्ष सोमवार रक्षाबंधन की रात सभी सदस्यों के साथ खाना खाकर सब अपने अपने कमरे में सोने चले गए
मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे के आसपास जब परिजन सो कर उठे तो देखा की उसकी बेटी अपने ही घर के रूम में छत में लगे लकड़ी के म्यांर में चुन्नी दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब परिजनों को घटना के बारे में जानकारी मिली तत्काल आसपास के परिचितों समेत पचपेड़ी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पचपेड़ी पुलिस ने शव को फंदा से उतार पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है। युवती ने रक्षाबंधन की रात आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया? यह पुलिस की जांच में स्पष्ट होगा फिलहाल पचपेड़ी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Editor-in-Chief