बड़ी खबर,,सरकंडा थाना इलाके में धमाका,दो लोग आए चपेट में,पढ़िए पूरी खबर,

बड़ी खबर,,सरकंडा थाना इलाके में धमका,दो लोग आए चपेट में,पढ़िए पूरी खबर,

बिलासपुर – जिले के सरकंडा थाना इलाके में आने वाले रामायण चौक के राम मोहल्ला में सिलेंडर बलास्ट होने के बाद एक घर में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया, वही देखते ही देखते आग तेजी से पूरे कमरे में फैल गई और बाद में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

इस आगजनी में 1 युवक बुरी तरह से आग की चपेट में आ गया साथ ही मकान मालिक भी ब्लास्ट की वजह से गंभीर चोट आई है, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रामायण चौक के पास राम मोहल्ले में लक्ष्मण यादव का मकान है जहाँ ऊपर किराये में संतोष साहू नामक युवक किराये में रहता है, जो सुबह गैस में अपने रूम में खाना बना रहा था, तभी गैस का रिसाव हुआ और आग लग गई युवक तत्काल बाहर निकला और मकान मालिक सहित अन्य को इसकी जानकारी दी, फिर सभी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन इसी दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे किरायेदार युवक संतोष साहू जो अपना सामान बचाने की कोशिश कर रहा था बुरी तरह आग से झुलस गया वही मकान मालिक लक्ष्मण यादव को सिर में गंभीर चोट लगी है, जिन्हें तत्काल ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका सघन उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *