

रिश्वतखोर पटवारी पकड़ाया रंगे हाथ,काम करने के एवज मांग रहा था रिश्वत,
रायपुर/प्रदेश में ACB ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है,इसी कड़ी में राजधानी के तिल्दा इलाके में काम के एवज में रिश्वत मांगने वाले पटवारी बृजेश मिश्रा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा है. बताया गया है कि जमीन की बिक्री के लिये सत्यापित बी-1 एवं खसरे में सुधार के लिये पटवारी बृजेश मिश्रा द्वारा दानो से 30 हजार रूपये रिश्वत के रूप में मांग की थी।

Editor-in-Chief