शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज का मामला…2 किलोमीटर तक दौड़ा दौड़ाकर पिटाई का आरोप,,
बेरोजगारों पर लाठीचार्ज pic.twitter.com/AHhpSLSs7i
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) April 9, 2023
रायपुर – रविवार को छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ द्वारा रायपुर में शिक्षक भर्ती के लिए शांति पूर्ण आंदोलन किया जा रहा। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर से शिक्षित बेरोजगार शामिल हुए थे, जिन्होंने बूढ़ा तालाब के पास एकत्र होकर शिक्षक भर्ती किये जाने की मांग कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस कर्मियों और आंदोलन में शामिल बेरोजगार युवक, युवतियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई और देखते ही देखते पुलिस पथराव करने का आरोप लगाकर बेरोजगारों के ऊपर लाठीचार्ज करने लगी, इस लाठीचार्ज से मौके पर भगदड़ मच गई जिसमें युवक युवतियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा जाने लगा, जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे है। मिली जानकारी के अनुसार आंदोलन के दौरान लगभग 10 हजार से अधिक युवक युवतियां यहाँ मौजूद थे, जिन्हें बर्बरता से पीटा गया। हालांकि की इस मामले में अब तक उच्च अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया जारी नही की गई है, जिससे बेरोजगार युवक युवतियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Editor-in-Chief