रायपुर/राजधानी रायपुर में शराबियों ने क्रूरता की हदें पार करते हुए शराब भट्टी के पास घूमने वाले कुत्ते को क्रूरता का शिकार बनाया है,वही अज्ञात शराबी पर कुत्ते को भोकना भारी पड़ गया.
ये पूरा मामला राजेंद्र नगर थाने क्षेत्र का है जिसमे अज्ञात शराबियों ने कुत्ते का हाथ पैर बांधकर दीवाल से बंधे एक रॉड से कुत्ते के गले में फांसी का फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया।
Editor-in-Chief