धमतरी/ जिले के बाजापारा में एक युवक की बिस्तर में खुन से से सनी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिस बिस्तर में युवक सोया था उसी बिस्तर में युवक की लाश मिली है। बिस्तर में लाश के पास चाकू और हसियां पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है।आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को बिस्तर में छोड़ दिया। बताया जा रहा युवक की पत्नी मायके गयी हुई है। जिसे घटना की जानकारी दे दी गई है।
Editor-in-Chief