बिलासपुर /सरकंडा क्षेत्र में बुजुर्ग से लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है,बता दें मंगलवार की दोपहर कपिल नगर में रहने वाले बुजुर्ग के साथ 2.50 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, वही घटना की जानकारी लगते ही सरकंडा टिआई फैजुल हुदा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गए, थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को दी, जिसके बाद sp ने अन्य अधिकारियों मार्गदर्शन में आगे की कार्यवाही शुरू करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए,और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की फोटो निकल कर व्हाट्सएप में वायरल किया गया, जिसमे आरोपी की पहचान मसनगंज निवासी दिलीप रेलवानी के रूप में हुई, जिसमे पुलिस ने तत्काल आरोपी के घर में दबिश दी, पर आरोपी और उसकी पत्नी घर पर नहीं मिले, फिर तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता लगा की लूट की रकम को लेकर आरोपी और उसकी पत्नी ट्रेन से उमरिया मध्य प्रदेश जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस तत्काल अगले स्टॉपेज पेंड्रा रोड पहुंच, स्थानीय पुलिस और जीआरपी की मदद ट्रेन में जांच की गई और आखीरकार पुलिस को सफलता हांथ लग ही गई, पुलिस ने पति पत्नी को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया,घटना का खुलासा करते हुए उक्त मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए आरोपी
लूट के मामले में अगर पुलिस गंभीरता दिखते हुए तत्काल एक्शन नहीं लिया होता तो आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हो जाता, इस पूरी कार्यवाही में पुलिस द्वारा दिखाई गई, सक्रियता तारीफ के काबिल है, लूट की बड़ी वारदात को कुछ ही घंटो में सुलझा लिया गया, और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 392,34 के तहत अपराध कायम कर लिया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक फैजुल हुदा शाह, निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव उप निरीक्षक अजय वारे समेत अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से सफलता हासिल की गई। लूट की रकम वापस मिलने के बाद प्रार्थी और परिजनों ने थाना प्रभारी और बिलासपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
Editor-in-Chief