बोर खनन को लेकर मंगला क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद,,
बिलासपुर/सिविल लाइन थाना इलाके में मारपीट का मामला सामने आया है जिसमे बोर खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, वही घटना के बाद दोनो पक्ष थाना पहुंच अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। इस पूरे मामले में थाना पहुंच कर दोनो पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगा रहे है।
इस मामले में दीनदयाल कॉलोनी निवासी अमन सिंह का कहना था, की हाउसिंग बोर्ड से लगी हुई जमीन में अवैध प्लाटिंग पर बोर खनन हो रहा था,जिसे वो रोकने गया तो कुछ लोग मिलके उसके साथ मारपीट करने लगे,वही दूसरे पक्ष का कहना है की पहले अमन सिंह अपने साथियों के साथ आया और विवाद करते हुए कहने लगा की किसके जमीन पर बोर खनन कर रहे हो,और पैसे की मांग करने लगा,और पैसे नही देने पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया, दूसरा पक्ष कोमल पटेल जो की पेशे किसान है उसने बताया की वो अपनी जमीन पर बोर खनन कर रहा था, इसी बीच अमन सिंह अपने साथियों के साथ आया और रंगदारी दिखाते हुए बोर खनन को बंद करने की बात करते हुए मारपीट करने लगा, जिसके बचाव में हमने भी पत्यराव किया, इस पूरे मामले में दोनो पक्ष को चोट लगने की बात कही जा रही हैं वही पुलिस जांच में जुट गई है।
Editor-in-Chief