

बिलासपुर/ सरकंडा थाना इलाके में गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई है जिसमें करीब 8 किलो गांजा पुलिस के हाथ लगने की खबर सामने आ रही है, जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार युवक साइन बाइक में उड़ीसा से गनियारी की ओर जा रहे थे, इसी बीच आजाक थाने के पास चेकिंग के दौरान उन्हें रोका गया, इस दौरान बाइक में पीछे बैठा युवक जो कार्टून रखा था वो कार्टून फेंक कर भागने लगा, जिसे यातायात पुलिसकर्मीयों ने पकड़ने की कोशिश की, इस बीच बाइक चलाने वाला व्यक्ति भी भागने की कोशिश किया,जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने कार्टून को चेक किया जिसमें गांजा रखा था, वही जब बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक की शीट के अंदर भी गांजा रखा था। जिसे देखते हुए यातायात विभाग के अधिकारिकारियों ने इस बात की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी, जिस पर अवैध नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया, सरकंडा पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है।

Editor-in-Chief