

बिलासपुर/शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बिलासपुर प्रवास पर रहें इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल व्यापारी संघ द्वारा आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने वंदना हॉस्पिटल के पास पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि काफी दिनों से व्यापारी संघ के लोग उन्हें आमंत्रित कर रहे थे,जिसे देखते हुए शनिवार को कार्यक्रम की स्थिति बनी और वह बिलासपुर पहुंच संघ के लोगों से मुलाकात की, इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के साथ, सांसद तोखन साहू, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, विधायक अमरजीत सिंह, के साथ ही अन्य क्षेत्रों के विधायक भी पहुंचे थे, कार्यक्रम में क्रिकेट फाउंडेशन अकादमी के एमडी प्रिंस भाटिया ने भी शिरकत की, जिनका व्यापारी संघ ने स्वागत किया, वही बिलासपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने लगातार प्रयास कर रही है, जिसके तहत सिम्स हॉस्पिटल के नए भवन के निर्माण की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही, उन्होंने कहा की जल्दी बिलासपुर में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ ही कैंसर हॉस्पिटल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, वहीं टीकाकरण के बाद दो बच्चों के मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में जांच रिपोर्ट आ चुकी है और यह स्पष्ट हो चुका है कि, टीकाकरण से दो बच्चों की मौत नहीं हुई है क्योंकि उसी दिन अन्य बच्चों को भी टीका लगाया गया था जो अभी स्वस्थ है।
700 बेड का नए सिम्स भवन का होगा निर्माण
बिलासपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल ने बताया की सिम्स हॉस्पिटल के लिए 700 बेड के नए भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए स्वीकृति भी मिल गई है। जिसकी प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द इस पर काम शुरू किया जाएगा।
मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और कैंसर हॉस्पिटल जल्द होगा शुरू
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की कोनी स्थित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को तीन से चार महीने के अंदर शुरू करने की तैयारी चल रही है जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा में लाभ मिल सके वही कैंसर हॉस्पिटल निर्माण के विषय में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की कोनी स्थित कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण में गति लाने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। और जल्द ही कैंसर हॉस्पिटल भी में इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी,

Editor-in-Chief