बिलासपुर/ जिले के सरकंडा थाना इलाके में हत्या का मामला समाने आया है, जिसमे नशे में धूत पति ने अपनी पत्नी पर टांगिया से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है, ये घटना चिंगराज पारा के भारत चौक की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पति मुकेश साहू पत्नी स्वेता कौशिक साहू दोनो ने लव मैरिज की थी, वही कुछ दिन पहले ही दोनो चिंगराज पारा में किराए के मकान में रहने आए थे, बताया जा रहा है की सोमवार को पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था, वही सुबह लोगों ने देखा की बाहर से ताला लगा, तो आशंका पर मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा की खून से लथपथ स्वेता की लाश जमीन पर पड़ी है।और मृतक का पति फरार है। जिस पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Editor-in-Chief