बीजापुर/साल के पहले दिन नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी, जिसमे तरेम निवासी संजय ताती को मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है की संजय ताती को तरेम कुरसम पारा से कल रात करीब 10 नक्सलियों ने अपहरण किया था, वही आज उसके शव को तरेम और पेगड़ापल्ली के बीच सड़क पर फेंक दिया। शव के साथ नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है, इस पूरी घटना की जिम्मेदारी जगरगुंडा एरिया कमेटी ने ली है। एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने इस मामले की पुष्टि की है। ये पूरा मामला तरेम थाना क्षेत्र का है।
Editor-in-Chief