बिलासपुर। अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जहां सभी धर्म के लोग अपनी आस्था रखते है, यहां हर धर्म के लोग अपनी मन्नत लेकर पहुंचते है, जिसके खिलाफ याचिका दायर करने के विरोध मे शहर में आशिकाने गरीब नवाज कमेटी के द्वारा विशाल मौन जुलूस निकाला गया तथा महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया। आज मौन जुलूस में काफी संख्या में सभी धर्म के लोग शामिल हुए।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अजमेर शरीफ ख्वाजा की दरगाह के खिलाफ जो याचिका दायर की गई है उसे वापस लेने के लिए राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री से अपील की गई है। आशिकाने गरीब नवाज बिलासपुर के सदस्यों ने महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें बताया गया कि हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती जिनकी मजार शरीफ लगभग 813 वर्षों से स्थापित है । जहां पर हिंदुस्तान विदेश से भी सभी धर्म के लोग अपनी आस्था प्रकट करने आते हैं और देश के अलावा विदेशों से भी सरकारी प्रतिनिधि चादर चढ़ाकर अपनी अकीदत पेश करते हैं । देश के ऐसे महान सूफी संत की दरगाह के खिलाफ दुर्भावनावश न्यायालय में याचिका दायर करने के विरोध में सभी धर्म के अकीदत मदों में आक्रोश व्याप्त है। फल स्वरुप यह मौन जुलूस निकालकर, जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। आज दोपहर भीमराव,अंबेडकर की प्रतिमा मां के सामने संविधान की का अनुसरण करते हुए मौन जुलूस प्रारंभ हुआ। आशिकाने गरीब नवाज कमेटी के मौन जुलूस में अजमेर शरीफ दरगाह से विशेष रूप से आए खादिम इफ्तेकार अली, इमाम कारी गुलाम ईशा, इमाम जाहिर आगा, मौलाना मजहर, इमाम गुलाम अहमद रजा, इमाम सलाहुद्दीन, इमाम अब्दुल वाजिद, हाफिज मुस्तकीम, एस ए कादिर, शेख नजीरुद्दीन,हबीब मेमन, ठाकुर दलगजन सिंह, तैयब हुसैन, इस्माइल भाई, इंसान अली, अबरार अहमद, खालिक खान, अब्दुल रज्जाक बड़े,सफीक साबरीन, फारूक, जफर आगा ,हाजी इकबाल, हरीश वाहने, कुणाल रामटेके, अविनाश हुमने, सागर हुमने, हाफिज कुरैशी, रमजान गौरी, वकील खान, अब्दुल इब्राहिम, असलम खान,सिकंदर खान, श्याम मुरत कौशिक, जहांगीर भाभा, फैयाज अशरफी, अशरफ आरबी, नाजिम अली, मौलाना जीशान रिजवी, शेख निजामुद्दीन ,जहूर अली, जाकिर अली, सैयद सैफुद्दीन, कमल किशोर कृष्णा नथनी शशि नथनी सौरभ लालवानी जीतू गेमनानी, राहुल नथनी यश निर्वाणी, पंकज थारवानी, आदिल हैरानी, दीपक पंजवानी, कमल हिरवानी, आकाश चंद्रा, सूरज मोटवानी,रमेश वाधवानी, शिरीन वाधवानी, एजाज बॉक्स शाहिद खान,अकील हुसैन, रामचंद्र हिरवानी, रूपेंद्र, रमेश बनर्जी, वसीम कुरेशी इरफान खान, इरशाद अली अजीम कुरेशी, सुल्तान जमशेद, गुलशेर अहमद, ए सिद्दीकी, इरशाद खान, शमशाद खान शेरू खान लाला खान, शाहिद भोलू खान, थवाईत, रमेश तंबोली, फैयाज अहमद, मोहम्मद अयूब, वजीर अली, आवेश भाभा, अशरफ मेमन ,आकिब भाई, नंदकुमार बंजारे, संजय राजपूत,राजकुमार बंजारे, आशीष फैकलिन, आकाश सिंह, महेश पटेल, राजू नायडू, सूरज तंबोली, शेरू असलम, रशीद, जावेद अंसारी ,, आदिल भाई ,बिल्ली खान, मनान, शाहिद, हाफिज भाई, इमरान, शाहिद चांटीडीह, कामरान खान इरफान खान इमरान अली रिजवान कुरैशी एडवोकेट सोहेल कुरैशी एडवोकेट जमील कुरैशी. एडवोकेट सौरभ कुरैशी. शिबू खान. सौरभ शर्मा, राकेश शर्मा, पंडित धीरज झा, पंडित अनुज शर्मा, जानी खान, शौकत भाई, बाबा खान, समीम साबरी, डॉक्टर असलम डॉक्टर मोहसिन सिद्दीकी, डॉ. डॉ.ए ए सिद्दीकी डॉक्टर मोइनुद्दीन. डॉक्टर कासिम. ताजामुल जाहिर साबरी, फैज कुरैशी, विक्की, रिजवान, अहमद, अजीम खान, शादाब खान,तस्लीम अहमद, अब्दुल सलीम, सफर भाई, रेहान रजा, महफूज खान, कमल ठाकुर पंकज ठाकुर, विनोद चंद्राकर, पवन साहू योगेश साहू राम बघेल, रेडियो कार्टर, गोविंद नायडू, एडवोकेट शौकत खान एडवोकेट खुर्शीद आलम एडवोकेट शाकिब आलम, एडवोकेट फिरोज खान, एडवोकेट सैयद सादिर, अजय चौहान, समीम निजामी, शबाब अली, शादाब खान, साधु कुर्रे, मनीष कुर्रे, अफरोज खान, अरमान मलिक कामरान कुरैशी, इरफान खान गुड्डा साहू, इमरान खान समीउद्दीन मुकीमुद्दीन, एडवोकेट अजीमुद्दीन, नफीसुद्दीन सगीरूद्दीन, कलीमुद्दीन, आलम बक्श, विक्की बॉक्स निक्की बॉक्स, नाहिद खान हाजी रश्मि, इमरान खान, मीर मेहरान अली, इरशाद खान जब्बार खान अब्दुल कुरैशी, संजय साहू विनोद साहू अजय ठाकुर, राहुल शर्मा, मेहताब कुरैशी, आशिक जावेद, अफजल खान आसिफ खान पप्पू यादव, रुपेश शर्मा, आदि बीड़ी का अनूप बीड़ी का, शेर खान असर खान दानिश खान नावेद कुरैशी जावेद कुरेशी इसाक अली इजाज अली इकबाल खान, लड्डू सिद्दीकी बबलू सिद्दीकी राजीव खान सादिक खान कासिम खान, संदीप यादव मनीष पटेल अनुराग दुबे, प्यार मोहम्मद, बाबा अजीमुद्दीन, जावेद अंसारी, शहजादा, अब्दुल वाहिद, वालिद खान, जावेद टिंगू, बबलू भाई, के “कॉमी तंजिम” के प्रदेश महासचिव शेख अलीमुद्दीन के अलावा काफी संख्या में विभिन्न धर्मो के लोग मौन जुलूस में शामिल होकर अपना समर्थन दिए।।
Editor-in-Chief