बिलासपुर/एक तरफ नगर निगम के अधिकारी सरकारी जमीन पर कब्जा किए गरीब परिवारों के घरों पर बुलडोजर चला रहें है, तो वही दूसरी ओर जमीन का कारोबार करने वाले लोग बेखौफ सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर रहें है। पर लगता है इन लोगों पर निगम के अधिकारी मेहरबान है, यही हाल सिरगट्टी क्षेत्र का भी है जहां बेशकीमती सरकारी जमीन का जोरों से बंदरबांट किया जा रहा है। पर इस ओर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 आवास पारा हाई स्कूल के पास भी सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से कब्जा हो रहा है, अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कब्जाधारियों के हौसले बुलंद होते जाएंगे, आपको बता दें आवास पारा में रहने वाले लोगों के पास सामाजिक कार्य के लिए कोई भवन नही है, अगर निगम प्रशासन चाहे तो इस भूमि का उपयोग कर सामुदायिक भवन का निर्माण कर सकती है जिससे लोगों को सामाजिक कार्य के लिए होने वाली दिक्कतों का सामना न करना पड़े,
Editor-in-Chief