बिलासपुर/ जिले के शहरीय इलाकों में पार्किंग की समस्या जी का जंजाल बनते जा रही है, आपको बता दें शहर में ऐसी कई निजी संस्थान है। जहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है इसके बावजूद बेखौफ संस्था का संचालन किया जा रहा है, जिन पर उचित कार्यवाही नही की जा रही है।
निगम के अधिकारी समय समय पर निरीक्षण के लिए निकलते और कार्यवाही भी की जाती है, पर बीते कुछ दिनों से पार्किंग को लेकर कोई बड़ी कार्यवाही नही की गई है, जिससे निजी संस्था और कोचिंग सेंटर के संचालक प्रायप्त पार्किंग नहीं होने की वजह से सड़क को कब्जा कर अपनी पार्किंग बना लेते हैं।
जानकारी के अनुसार शहर में ऐसी कई कोचिंग सेंटर है जिनके पास पार्किंग और फायर सेफ्टी के पर्याप्त संसाधन नही इसके बावजूद बिना किसी डर के संस्था का संचालन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विधायक अमर अग्रवाल के घर के पास स्थित कांप्लेक्स में संचालित आचार्य इंस्टीट्यूट के पास भी पार्किंग की पर्याप्त जगह नहीं है, जिससे यहां आने वाले बच्चे विधायक अमर अग्रवाल के बंगले के पास सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़े करते है। पार ऐसी संस्था पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके चलते खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही मोपका क्षेत्र में भी डाउन टाउन होटल के साथ ही अन्य निजी संस्थान के संचालक के पास पर्याप्त पार्किंग नही होने के बावजूद कमर्शियल कांप्लेक्स में व्यवसाय किया जा रहा है।
Editor-in-Chief