रेवती यादव को मिल रहा जनसमर्थन,रेवती वादा, जनता की सेवक बनके करूंगी सेवा,

बिलासपुर – नगर निगम महापौर चुनाव में इस बार दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है। जनता ने परंपरागत राजनीतिक दलों से हटकर नया विकल्प चुनने का मन बना लिया है। बड़े-बड़े वादों और घोषणापत्रों से निराश हो चुकी जनता इस बार तीर-कमान (धनुष-बाण) निशान पर भरोसा जताते हुए रेवती यादव को अपना समर्थन दे रही है। शहर के 60 से अधिक वार्डों में व्यापक जनसंपर्क अभियान के दौरान यह देखने को मिला कि मतदाताओं में पारंपरिक पार्टियों के खिलाफ गहरी नाराजगी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन पांच साल बीतते-बीतते उन वादों का कोई अता-पता नहीं रहता। अब जनता ने ठान लिया है कि तीसरा विकल्प चुनकर योग्य और शिक्षित प्रत्याशी को अवसर दिया जाए। महापौर पद की उम्मीदवार रेवती यादव को जनता से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वे खुद लोगों से मिलकर अपील कर रही हैं कि “मैं आप लोगों के बीच की ही हूं, आपके दुख-दर्द को समझती हूं और बिलासपुर के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करूंगी।” उन्होंने जनता को आश्वासन दिया है कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वे बिजली, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी और नगर निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाएंगी। रेवती यादव ने नगर निगम कर्मचारियों के वेतन भुगतान, नियमितीकरण और स्थायीकरण की भी बात कही। उनका मानना है कि जब कर्मचारियों को न्याय मिलेगा, तभी जनता को भी बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि “धन, प्रचार और प्रलोभन से दूर रहते हुए निष्पक्ष होकर सही प्रत्याशी का चयन करें और तीर-कमान निशान पर वोट दें।” शिवसेना के प्रमुख पदाधिकारियों और स्थानीय जनता का भी रेवती यादव को भरपूर समर्थन मिल रहा है, जो उनकी जीत के मजबूत संकेत दे रहा है। अब देखना यह होगा कि बिलासपुर की जनता सच में बदलाव लाती है या फिर पारंपरिक दलों के वादों में उलझकर रह जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *