रेवती यादव को मिल रहा जनसमर्थन, कहा मेयर बनने के बाद जनता के हित में करेंगी काम,

बिलासपुर – नगर निगम महापौर चुनाव में शिवसेना की प्रत्याशी रेवती यादव ने लिंगियाडीह, चाटीडीह, चिंगराजपारा, मोपका और आवास बस्तियों में जनसंपर्क किया। उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों, महिलाओं और बच्चों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। स्थानीय रहवासियों ने पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत की। लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय आते हैं, फिर जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है। आप यहाँ आई और हमारी बातों को सुना तो बड़ा सुकून मिला कि कोई तो इस समस्याओं पर ध्यान रखने वाला है।

जिस पर रेवती यादव ने लोगों को भरोसा दिलाया कि महापौर बनने पर वे पीने के पानी, सड़क, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करेंगी। साथ ही आवास के 100 घरों पर एक समिति गठित कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे 11 तारीख को तीर-कमान निशान पर वोट दें और एक बेहतर शहर के लिए उन्हें समर्थन दें। प्रचार के दौरान रेवती यादव सरकंडा थाना भी पहुंचीं, जहां पुलिस बल की कमी और संसाधनों की दिक्कतों पर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि महापौर बनने पर थाने में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, नए थाने और पुलिस सहायता केंद्रों की स्थापना के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने जनता से मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और खुशहाल बनाना ही उनका लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *