बिलासपुर/जिले में महिला के साथ मारपीट का मामला समाने आया है जिसमें कोनी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने मस्तूरी थाना टी आई और स्टाफ के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक महिला के पति को सन 2011 में मस्तूरी क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में हत्या हुई थी, जिसके बाद हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई थी, जिसके बाद हत्या का आरोपी मुकेशकांत 2018- 19 के बीच पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पर हत्या के फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हुई। वही फरार आरोपी की पत्नी ने बताया की मस्तूरी पुलिस और साइबर सेल की टीम उसके पति की तलाश में घर आई और महिला को पकड़ कर साइबर सेल ले गई, महिला का आरोप है, की उसे 3 दिन तक हिरासत में रखा गया, महिला साथ उसकी 12 महीने की दूध वही बच्ची भी थी, जिसके बाद टी आई और स्टाफ ने मिलकर उसे साइबर सेल में बेहरमी से पीटा. वही पीड़ित महिला इसकी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गई। जिसकी शिकायत तो ले ली गई है,
लेकिन जब इस मामले मीडियाकर्मी एसपी से बात करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने जांच करने की बात कह दी, वही जब मस्तूरी टीआई से कॉल में बात हुई तो उन्होंने कहा की महिला का पति 302 का आरोपी है जिसे देखते हुए महिला को पूछताछ के लिए लाया गया था, और mlc कराने के बाद उसे छोड़ दिया गया था, पर सवाल ये है की महिला के शरीर पर चोट के निशान कैसे आए और आखिर क्या वजह थी महिला पुलिस पर इतना गंभीर आरोप लगा रही है।?
Editor-in-Chief