जनता की सेवा ही मेरा कर्म, जीत/ हार तय करेगी जनता,मै तो जनता का सेवक हु और हमेशा रहूंगा, चुनाव है फिर सब एक हो जाएंगे, परिवार में मुझे राजनीति नहीं चाहिए,शेख नजीरुद्दीन,

बिलापसुर/तालापारा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है यहां पिछले कई सालों से कांग्रेस का ही कब्जा है, लोग पूर्व पार्षद और निगम में सभापति रहे शेख नजीरुद्दीन  को बेतहाशा प्यार करते हैं,  शेख नजीरुद्दीन अपने घर में ही कार्यालय खोलकर वार्ड की समस्या लेकर पहुंचने वाले लोगों का तत्काल निराकरण करते आए हैं,

शेख नजीरूद्दीन गरीब और जरूरतमंद लोगों तक राशन और आर्थिक सहायता भी करते आए, लोग बताते हैं कि शेख नजीरुद्दीन के घर से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता, आपको बता दे इस बार निगम चुनाव के आरक्षण के बाद वार्ड क्रमांक 26 को महिला वार्ड घोषित कर दिया गया है जिसमें यहां भाजपा से परवीन वाशी खान और कांग्रेस पार्टी से पूर्व पार्षद शेख नजीरुद्दीन की पत्नी असगरी बेगम के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं, नगरी निकाय चुनाव के दौरान असगरी बेगम और उनके पति शेख नजीरुद्दीन एक बार फिर जनता के बीच जाकर जन समर्थन मांग रहे हैं,जिन्हें वार्ड के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है शेख नजीरुद्दीन वार्ड के लोगों से अपनी पत्नी असगरी बेगम और कांग्रेस पार्टी को जितने अपील कर रहे हैं, पूर्व पार्षद शेख नजीरुद्दीन का कहना है की चुनाव में प्रचार प्रसार और अपने लिए वोट मांगना अलग बात है पर चुनाव के बाद सभी को एक साथ रहना है सभी परिवार के लोग हैं, और आपसी भाईचारा बना रहे हम यही चाहते।

मालाअर्पण आतिशबाजी कर सातवीं बार शेख नजीरूद्दीन(छोटे भाई) एवं बहु संतोषी राम बघेल को चौथी बार पार्षद बनाने के लिए भव्य जुलूस का स्वागत तालापारा के युवाओं के द्वारा वार्ड नंबर 25 क्रांति कुमार भारतीय नगर व 26 शहीद अशफाक उल्ला खान के पार्षद प्रत्याशी श्रीमती संतोषी राम बघेल एवं श्रीमती असगरी बेगम(छोटे) के समर्थन में भव्य जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें जुलूस का स्वागत स्थानीय लड़कों बच्चों बुजुर्गों के द्वारा जुलूस का स्वागत (जगह-जगह) किया गया जिसमें मुख्य रूप से नौशाद भाई आदि भाई शालू भाई चौहान साहब, एवं बड़ी संख्या में युवकों के द्वारा स्वागत किया गया, एवं विक्ट्री चिन्ह दिखाकर सातवीं जीत दर्ज की संतुष्टि दिखाई गई क्योंकि तालापारा शेख नज़ीरुद्दीन(छोटे भाई) का परिवार का एक हिस्सा है मूल रूप से तालापारा के सभी सम्माननीय जनों के आशीर्वाद से दुआओं से हमेशा जीत मिलती आ रही है और इस दफा भी जीत तय है तालापारा की जनता के द्वारा की सातवीं बार निश्चित तौर पर जीत हासिल होगी बस औपचारिकता बची है देखना बाकी है की कितनी लीड से 7 वि बार धर्मपत्नी शेख नज़ीरुद्दीन(छोटे भैया) की एवं उनकी बहू की चौथी बार संतोषी राम बघेल की जीत होगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *