बिलासपुर –राजा रघुराज स्टेडियम में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शेख अल्फाज फाजू के ऊपर फर्जी खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलाने का आरोप लगा है, बता दें डीएलएस महाविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में किया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 23/12/22 को प्रथम मैच आईपीएस गुरुकुल गनियारी और डीपी विप्र महाविद्यालय के मध्य खेला गया।
डीपी विप्र महाविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा पूर्व में ही फर्जी खिलाड़ियों को खिलाने का अंदेशा जताया गया था इस संबंध में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सौमित्र तिवारी को इसकी लिखित सूचना भी दी गई थी,लेकिन आईपीएस गुरुकुल महाविद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर शेख अल्फाज फाजू के द्वारा अपनी मनमर्जी कर फर्जी खिलाड़ियों को खिलाना बंद नहीं किया गया वही के.आर.लॉ महाविद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर आशीष बाजपाई जी के द्वारा छात्र नेता मनीष मिश्रा से साइंस कॉलेज के स्पोर्ट्स टीचर अजय सिंह से भी फोन पर बात करवाई और वो भी दोनो फर्जी खिलाड़ियों को खेलने देने के लिए आग्रह करते रहे परंतु उनकी बात नही मानी गईं
इसकी शिकायत डीपी विप्र महाविद्यालय के क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल समुद्र और कोच नागेंद्र सिंह ने अटल विश्वविद्यालय के छात्र संघसचिव मनीष मिश्रा से की मनीष द्वारा आयोजन समिति के अविनाश निर्मलकर से इस संबंध में जानकारी मांगी उनके द्वारा तत्काल आईपीएस गुरुकुल के स्पोर्ट्स टीचर शेख अल्फाज फाजु और चेयरमैन ऋषि केशरी से इन खिलाड़ियों के संपूर्ण दस्तावेज मंगवाए आईपीएस महाविद्यालय के द्वारा जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए वे फर्जी निकले, खिलाड़ी जी.श्रीकांत के फीस रसीद क्रमांक 3954 में b.com 1St ईयर लिखा हुआ था वही उनके आई कार्ड में डीसीए विषय लिखा हुआ था उसी प्रकार खिलाड़ी अनुज सिंह के भी आई कार्ड में केवल नाम लिखा हुआ था उसके अतिरिक्त वह किस विषय का छात्र है एवम् उसने कितने रुपए महाविद्यालय में जमा किए इसकी कोई भी रसीद वे नहीं दिखा पाए जिसपर दोनो खिलाड़ियों को तत्काल मैच से बाहर कर दिया गया और बाकी खिलाड़ियों के दस्तावेज में भी कमी देखने को मिली परन्तु आयोजन समिति द्वारा आग्रह किया गया कि दोनों खिलाड़ियों को बैठाकर मैच प्रारंभ किया जाए जिस पर ह सहमति व्यक्त की गई।
वही आईपीएस गुरुकुल गनियारी महाविद्यालय के चेयरमैन ऋषि केशरी द्वारा अपने स्पोर्ट्स टीचर फाजू को मंच से ही जम कर फटकार लगाई उसके पश्चात मैच प्रारंभ किया गया जिसमें आईपीएस गुरुकुल की टीम ने 6 विकेट गिरने के पश्चात मैच में अपनी हार स्वीकार करते हुए वे बाहर आ गए,
Editor-in-Chief