

बिलासपुर/ आज की युवा पीढ़ी अलग अलग क्षेत्रों में अपना नाम रौशन कर रही है, कड़ी मेहनत और लगन से अपना काम करने की वजह से कई छात्र आज मिसाल बन चुके है, वही कुछ छात्र ऐसे भी है. जो इंटीरियर,फैशन डिजाइनिंग,मैकअप, और ग्राफिक्स डिजाइन के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे है,जिनके सपनो को साकार करने रोमी लूथरा उनके कांधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है। उनका मानना है कि अगर आपके अंदर जज्बा हो तो कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

बता दें बिलासपुर में आकृति इंस्टिट्यूट द्वारा इंटीरियर डे पर हर साल ‘कलाकृति 3.0’ इंटीरियर फैशन एग्जिबिशन का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों का उत्साह बढ़ाने कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, इसी कड़ी में दयालबंद क्षेत्र में स्थित आकृति इंस्टिट्यूट द्वारा इस साल भी इंटीरियर डे के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में इंटीरियर, फैशन, मेकअप और ग्राफिक डिजाइनिंग के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

डायरेक्टर रोमी लूथरा ने बताया कि यह वार्षिक प्रदर्शनी है, जिसमें मॉडल्स, ज्वेलरी, मिनिएचर मॉडल्स, लाइटिंग व मटेरियल नॉलेज को प्रदर्शित किया गया। 1 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में डॉ. मार्टिना जॉन का इंटरएक्टिव सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहे। नव कल्पना महिला समूह और छात्रों द्वारा रैम्प वॉक प्रस्तुत किया गया। समापन पर मॉडल जजमेंट व पुरस्कार वितरण हुआ। जूरी ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर छात्रों से उनके प्रोजेक्ट की जानकारी ली और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था, जिनकी प्रतिभा देखने शहर और आस- पास इलाकों दे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और छात्रों की सराहना करते हुए उनके उज्वल भविष्य की काम की.


Editor-in-Chief