फिलिस्तीन झंडे को लेकर गर्म हुआ माहौल, 5 लोगों पर दर्ज हुआ जुर्म,

बिलासपुर/ जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में फिलिस्तीन झंडा लगाने को लेकर माहौल गरमा गया, बता दें सोमवार को इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैह वसल्लम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए गए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर फिलिस्तीन झंडे को लेकर विवाद हो गया। तारबाहर इलाके में कुछ लोगो द्वारा फिलिस्तीन झंडा लगा दिया गया, जिससे तनावपूर्ण माहौल हो गया। जैसे ही इस घटना की सूचना हिंदू जागरण मंच को मिली तो संगठन के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है,

समाज के लोगों ने कहा की ये झंडा किसने लगाया है उसका हमे पता नही था, और हमे तो ये भी नहीं पता था की ये झंडा फिलिस्तीन का है, वही इस मामले में वकील और समाज सेविका प्रियंका शुक्ला ने भी अपनी बात रखी,और कहा की भारतीय झंडे के साथ फिलस्तीन का झंडा लगाने वाले नरेंद्र मोदी पर मामला दर्ज करें बिलासपुर के होशियार पुलिस अधिकारी,बहरहाल इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपराध दर्ज कर लिया है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

1- शेख समीर बक्स पिता शेख कलीम बख्श उम्र 20 वर्ष निवासी तारबाहर
2-फीदेल खान पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 24 वर्ष निवासी तारबाहर
3- मोहम्मद शोएब पिता स्वर्गीय मोहम्मद आलम उम्र 23 वर्ष निवासी तारबाहर
4- शेख अजीम पिता शेख सलीम उम्र 19 वर्ष निवासी तारबाहर
5- शेख समीर पिता शेख मुल्तान उम्र 22 वर्ष निवासी तारबाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *