

बिलासपुर/सोमवार को देशभर में राखी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, बहने इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती है, रक्षाबंधन का त्यौहार रक्षासूत्र बांधकर मनाया जाता है। जो भाई/ बहनों के स्नेह का प्रतीक है। वही सोमवार को बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल 300 की टीम एक और पहल करते हुए रक्षाबंधन के दिन राउंड टेबल 300 के बच्चों द्वारा यातायात थाने मे पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी.वही संस्था के चेयरमैन प्रिंस सचदेव ने बिलासपुर के लोगों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए बताया की रक्षाबंधन के दिन राउंड टेबल इंडिया द्वारा पुलिस वालों को राखी बांधी गई उन्होंने बताया रखी रक्षा का प्रतीक है उसी तरह पुलिस वाले दिन रात देश वशियो की रक्षा करते है.वही राउंडटेबल इंडिया हमेशा समाज के लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में तत्पर रहती है।

Editor-in-Chief