बिलासपुर/ अपनी बच्ची को वापस देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने बैठी मां के सीने को उस वक्त ठंडक मिली जब आज करीब 2 बजे सीडब्ल्यूसी ने उसकी बच्ची को मां के भाई को सौंप दिया गया, है पर सवाल ये है आखिर cwc ने 60 दिनों से ज्यादा बच्ची को अपने कब्जे में क्यों रखा था, आपको बता दें 24 घंटे से ज्यादा महिला और समाज सेविका प्रियंका शुक्ला के साथ कई लोग धरने पर बैठे थे, वही खबर मीडिया में आने के बाद आखिरकार सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को प्रियजनों को सौंप दिया है, लेकिन ये बोलकर महिला को बच्ची नहीं दि की वो मेंटल है। अभी महिला की जंग खत्म नहीं हुई है। क्योंकि आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। अब देखने वाली बात होगी की आरोपी कब तक गिरफ्तार होता है। इस मामले में धरने पर बैठी प्रियंका शुक्ला के साथ ही करीब 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Editor-in-Chief