52 पारियों पर लगा रहे थे दांव,पुलिस ने धरदबोचा, एस पी का शख्त निर्देश,जुआरियों और अपराधियों पर लगातार हो कार्यवाही,

मुंगेली/ जिले में कानून व्यवस्था को सुधारने जिले के एस पी गिरजाशंक जैसवाल बैठक कर थाना प्रभारियों को सतत पेट्रोनिग करने के निर्देश दिए है। वही असामाजिक तत्वों और अपराधिक गरिविधियो पर नजर रखी जा रही रही है, जिसके चलते मुंगेली जिले में अपराध में कमी आई है, जिसके के एसपी गिरजाशंकर जैसवाल ने नशे और जुआंरियो के ऊपर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। यही कारण है की जुआं और सटोरियों के साथ ही नशे का व्यापार करने वालों में दहशत का माहौल है। एक तरफ प्रदेश की न्यायधानी हत्या चाकूबाजी से कानून व्यवस्था चरमरा गई है, वही मुंगेली में एक्टिव पुलिसिंग से अपराध में नियंत्रण है।

इसी कड़ी में मुंगेली पुलिस ने जुआंरियों के ऊपर बड़ी कार्यवाही की है जिसमे जरहागांव क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 10 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। बता दें गिरिजा शंकर जायसवाल उप महानिरीक्षक एवं सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भथरी के सड़क किनारे खेत पर कुछ लोग ताश की पत्तियों में रुपया पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पंकज पटेल मुंगेली एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया श्री नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में थाना जरहागांव से टीम तैयार कर सूचना स्थल पर घेराबंदी कर गवाहों के समक्ष 10 जुवारीयों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया, जिनके पास से 83100 नगद एवं ताश की पत्तियां जप्त की गई पकड़े गए आरोपी प्रशांत देवांगन पिता एस देवांगन 45 वर्ष निवासी तखतपुर राजेश बंजारे पिता छेदीलाल 40 वर्ष निवासी बेलसरी अजय महिलांगे पिता कमल प्रसाद 24 वर्ष निवासी बेलसरी खुदेश्वर पांडे पिता अशोक 38 वर्ष निवासी तखतपुर अविनाश डेनियल पिता सुभाष 42वर्ष मनीष रजक पिता परदेसी 22वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *